Ranchi: रांची में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रांची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 अपराधियों भारत बैठा, शाहिद अंसारी, रोहित कुमार, पिंटू गंझू और महेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना थाना क्षेत्रों से 17 चोरी की बाइक भी बरामद की हैं।
100 से अधिक बाइक चोरी
सिटी एसपी ने बताया कि ये सभी शातिर चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर और फर्जी टेप लगाकर इस्तेमाल करते थे। साथ ही इनकी योजना चोरी की बाइक को रांची के बाहर ले जाकर बेचने की भी थी। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह कई महीनों से सक्रिय था और अब तक 100 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।


