Home » RANCHI NEWS: बंद पड़े खदान में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद बरामद

RANCHI NEWS: बंद पड़े खदान में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद बरामद

by Vivek Sharma
NAMKUM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित करकट्टा गांव के एक बंद पड़े खदान में डूबे युवक समीर कुमार का शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। समीर रविवार दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ खदान घूमने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव की खोज की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने सोमवार को दिनभर तलाशी ली, लेकिन शव नहीं मिला। मंगलवार सुबह पुनः सर्च अभियान शुरू किया गया और दोपहर करीब 2 बजे समीर का शव पानी से बाहर निकाला गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, कांके रोड से चांदनी चौक तक हटाए गए अवैध ढांचे

Related Articles

Leave a Comment