

RANCHI (JHARKHAND): रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित करकट्टा गांव के एक बंद पड़े खदान में डूबे युवक समीर कुमार का शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। समीर रविवार दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ खदान घूमने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव की खोज की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने सोमवार को दिनभर तलाशी ली, लेकिन शव नहीं मिला। मंगलवार सुबह पुनः सर्च अभियान शुरू किया गया और दोपहर करीब 2 बजे समीर का शव पानी से बाहर निकाला गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


