Home » RANCHI NEWS: रांची के एक कारोबारी को मिली PLFI के नाम पर धमकी, जानें क्या कहा कॉलर ने 

RANCHI NEWS: रांची के एक कारोबारी को मिली PLFI के नाम पर धमकी, जानें क्या कहा कॉलर ने 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची के बरियातू निवासी व्यवसायी मोहसिन खान को एक बार फिर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) से धमकी भरे कॉल आए। शनिवार को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी दी गई कि अगर वे संगठन को सहयोग नहीं करेंगे और पैसा नहीं देंगे तो उनका कारोबार बंद करा दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें जान से मार दिया जाएगा। कॉल करने वाले ने खुद को यादव जी बताते हुए कहा कि आप व्यवसाय करते हैं, आपको संगठन को सहयोग करना होगा।

मोहसिन खान ने बताया कि सबसे पहले उन्हें 7209396436 नंबर से कॉल आया। उसके बाद 8900209003 नंबर से भी कॉल आया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद टेलीग्राम के जरिए भी उन्हें धमकियां दी गईं। घटना की सूचना मोहसिन खान ने तुरंत ही सदर थाना प्रभारी, डीएसपी और डीजीपी को संदेश के माध्यम से दी।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब मोहसिन खान को उग्रवादी धमकी मिली है। पिछले साल भी उन्हें JJMP उग्रवादी संगठन से धमकी भरे कॉल आए थे, जिसमें उन्हें संगठन को सहयोग करने और जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। उस समय भी उन्होंने पुलिस को लिखित रूप से सूचना दी थी। 20 दिन पहले भी मोहसिन खान से कथित उग्रवादियों ने रंगदारी की मांग की थी। जिसकी सूचना उन्होंने एसएसपी को दी थी। लगातार मिल रही धमकियों से उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है। 

Related Articles

Leave a Comment