Home » RANCHI NEWS: रांची में महिला से चेन स्नैचिंग, शोर मचाने पर अपराधियों ने तानी पिस्तौल

RANCHI NEWS: रांची में महिला से चेन स्नैचिंग, शोर मचाने पर अपराधियों ने तानी पिस्तौल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस रोड में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। घटना के बाद शोर मचाने पर अपराधियों ने महिला पर पिस्तौल तान दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस मामले में महिला ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद वह काफी डरी हुई है। 

क्या है पूरा मामला 

घटना 30 अगस्त की सुबह की है, जब 50 वर्षीय अनुपूर्णा कर्मकार अपने घर के मेन गेट के पास खड़ी थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और अमरावती कॉम्प्लेक्स का पता पूछने लगे। जैसे ही महिला ने जवाब दिया, उसी वक्त बाइक से उतरे एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। जब अनुपूर्णा कर्मकार ने शोर मचाना शुरू किया तो अपराधियों में से एक ने पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी। 

अनुपूर्णा कर्मकार ने पुलिस को बताया कि वे शारदा कॉलोनी पावर हाउस रोड, काली स्कूल के पीछे रहती हैं। रोज की तरह घर से बाहर निकली थीं। तभी बाइक सवार युवकों ने उन्हें निशाना बनाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।


Related Articles

Leave a Comment