

RANCHI: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी चौक के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला कर उसका गला रेत दिया गया। घायल युवक की पहचान कृष्णा पुरी निवासी रवि सिंह के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सूचना मिलने पर चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रेलवे कॉलोनी सब्जी बाजार के पास रवि सिंह और पप्पू लोहरा के बीच एक लड़की को लेकर विवाद हुआ। कहा जा रहा है कि लड़की पहले रवि की प्रेमिका थी, लेकिन अब वह पप्पू के साथ रिलेशन में है। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। इसके बाद पप्पू ने सब्जी काटने वाले चाकू से रवि का गला रेत दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने नाले में फेंक दिया था।


