Home » जमीन विवाद में फायरिंग, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा

जमीन विवाद में फायरिंग, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा

by Rakesh Pandey
Ranchi Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के इंसलरी चौक (Ranchi Crime) के पास मंगलवार देर रात जमीन विवाद में फायरिंग हुई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ कुमार सिंह, अमन मिश्रा, प्रखर रंजन, अश्विनी रजवार उर्फ जट्टू व सन्नी सिंह शामिल हैं। साथ ही तीन कार (हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्यूवी, महिंद्रा स्कार्पियों) जब्त किए हैं। पुलिस ने तीन जिंदा गोलियां भी बरामद की है।

हालांकि, जिस हथियार से फायरिंग की गई है, वह नहीं मिल पाया है। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

Ranchi Crime

पांच गाड़ियों पर सवार होकर पहुंचे थे 10 बदमाश (Ranchi Crime)

इंसलरी चौक के पास मंगलवार देर रात 11 बजे आनंद कुमार सिंह उर्फ कालू के घर पर पांच चारपहिया गाड़ियों पर सवार होकर लगभग दस बदमाश पहुंचे और जानलेवा हमला कर छह राउंड फायरिंग की। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई खोखा बरामद किए। साथ ही घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पांच अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

जमीन विवाद को लेकर कई दिनों से चल रही थी तनातनी

बताया जा रहा है कि आनंद कुमार सिंह और अमन मिश्रा के बीच जमीन को लेकर में पुराना विवाद चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, कालू नामक एक व्यक्ति का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामले को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष के द्वारा अचानक कालू के घर पर पहुंचकर फायरिंग की गई। इस वारदात में हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी।

READ ALSO: बालक को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने दो लोगों को सुनाया बीस-बीस साल का कारावास

Related Articles