रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र में नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 7 जून को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर में छापेमारी कर दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर रांची और नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में की गई।
कई मामलों में है आरोपित
गिरफ्तार आरोपियों में खालिद रजा उर्फ माथा नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी का निवासी है। खालिद का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह पहले से ही टाटीसिलवे, अनगड़ा, सदर एवं नामकुम थाना में कई गंभीर धाराओं के तहत आरोपित रह चुका है। वहीं दूसरा आरोपी अशफाक अंसारी कुरैशी मोहल्ला कांटाटोली का निवासी है। पुलिस के अनुसार उसका भी अपराधिक इतिहास रहा है। वह लोअर बाजार, ओरमांझी समेत कई थाना क्षेत्रों में रंगदारी, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में आरोपित है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने ब्राउन शुगर को बिहार से लाकर खुद उपयोग करने और बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस इन बयानों की सत्यता की जांच कर रही है। मामला दर्ज करने के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में दोनों को जेल भेजा गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।