रांची: राजधानी रांची में लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित साधु मैदान के पास से दो अपराधियों मो. अयाज अहमद उर्फ रजत और मो. शाहिद को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में इन दोनों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। जिसके आधार पर पुलिस ने सोने के जेवरात खरीदने वाले दो जेवर कारोबारियों प्रेम कुमार वर्मा और राजकुमार को भी गिरफ्तार किया।
16 ग्राम गलाया सोना, अंगूठी व चेन बरामद
पुलिस ने इनके पास से छिनतई किए गए जेवरात और अन्य सामान बरामद किया है। बरामद सामानों में 16 ग्राम गलाया हुआ सोना, आठ ग्राम की दो सोने की चेन, दो स्मार्टफोन और 5800 रुपये नकद शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये गिरोह अलग-अलग इलाकों में छिनतई की वारदात को अंजाम देकर जेवरात को स्थानीय व्यापारियों को बेच देता था। जेवर कारोबारी इन जेवरों को पिघलाकर नया रूप देकर बाजार में बेचते थे ताकि पहचान न हो सके।
छिनतई की घटनाओं पर लगेगी रोक
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि इस कार्रवाई से शहर में छिनतई की घटनाओं पर रोक लगेगी। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।