RANCHI (JHARKHAND) : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को जनता दरबार में एक बार फिर आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान जमीन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामले दरबार में सामने आए। एक मामला कांके अंचल का भी था, जहां मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर म्यूटेशन की कोशिश की जा रही थी। इस पर उपायुक्त ने तत्काल एएसओ को जांच कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
जनता दरबार के कारण बच गई जमीन
जनता दरबार में रामेश्वर कुमार यादव ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि 2020 से वह करमटोली स्थित अपनी जमीन के म्यूटेशन के लिए प्रयासरत थे। लेकिन भू-माफियाओं ने फर्जी डीड बनाकर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जनता दरबार में फरियाद के बाद उनकी समस्या का समाधान हुआ और म्यूटेशन प्रक्रिया पूरी हुई। भावुक होकर उन्होंने कहा, थैंक यू डीसी सर, मेरी जमीन बच गई।
कांके अंचल के मदनपुर मौजा में फर्जी दस्तावेज के आधार पर म्यूटेशन और जमीन हड़पने के प्रयास की शिकायत मिली। जिसमें पीड़ित परिवार को मानसिक प्रताड़ना और धमकियों का भी सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में भी डीसी ने त्वरित जांच और नियमानुसार कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर अंचल से आए रंजीत मोहन ने बताया कि उन्होंने मार्च 2025 में म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन अंचल कर्मचारी फाइल को टालते रहे। इस पर उपायुक्त ने संबंधित कर्मचारी को शो-कॉज नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं करने पर प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश दिया।
कन्यादान योजना का लाभ दिलाने की गुहार
जनता दरबार में सिर्फ भूमि विवाद ही नहीं, बल्कि सामाजिक योजनाओं से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं। रामवृक्ष उरांव ने बताया कि उनकी बेटी की शादी इसी महीने है और उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उपायुक्त ने तुरंत समाज कल्याण पदाधिकारी को फोन कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इस दौरान एक सड़क दुर्घटना में मृतक के पिता ने प्राकृतिक आपदा राहत से मुआवजे की मांग की। डीसी ने परिवहन पदाधिकारी को मौके पर बुलाकर आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
ग्राम प्रधान ने उठाया लंबित मानदेय का मामला
वहीं, अनगड़ा के ग्राम प्रधानों ने अपनी लंबित मानदेय भुगतान की समस्या रखी। जांच में पता चला कि आईएफएससी कोड गलत होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था। डीसी ने कोषागार पदाधिकारी को कोड अपडेट कर तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दरबार में डीसी ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना अबुआ साथी पोर्टल पर दें। उन्होंने महिला आवेदकों से मंईयां सम्मान योजना की स्थिति की भी जानकारी ली।
READ ALSO: RANCHI NEWS: 108 एंबुलेंस कर्मियों का बड़ा ऐलान, मांगें नहीं मानी गई तो ठप करेंगे काम