RANCHI: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और आगामी काली पूजा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर तीन महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए।

सदर अस्पताल की सेवाओं को बनाए सशक्त
समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला अस्पताल प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल की सेवाओं को सशक्त बनाना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। बैठक में पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई और नए प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में मैनपावर की आउटसोर्सिंग, अस्पताल परिसर में स्वच्छता, वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल एवं बिजली व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं के लिए उपकरणों की खरीद, डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और आईटी आधारित प्रबंधन प्रणाली जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति और उनके भंडारण में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया।
पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक
इसी दिन पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन और नवीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में 7 नए सेंटरों के निबंधन और 2 सेंटरों के नवीकरण को मंजूरी दी गई। साथ ही मशीनों की फॉर्म-बी में एंट्री, चिकित्सकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया तथा सेंटरों के निरीक्षण व निगरानी को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। समिति ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी दोहराई।
काली पूजा महोत्सव की समीक्षा
आगामी काली पूजा महोत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु रांची महानगर काली पूजा समिति के साथ बैठक में उपायुक्त ने प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई और महिला सुरक्षा को लेकर समिति के सुझावों को गंभीरता से लिया गया। उपायुक्त ने स्वयं पंडालों के निरीक्षण की बात कहीं। बैठक में समिति के संरक्षक, अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: कोर्ट में सुनवाई के बाद लौटा घर और झूल गया फंदे से, जानें क्या है पूरा मामला