

RANCHI : रांची रेल मंडल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। आगामी दीपावली और छठ त्योहारों के अवसर पर आपका भी घर जाने का प्लान है तो इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं। ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से अलग अलग जगहों के लिए 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
1. ट्रेन संख्या 08611/08612 संतरागाछी अजमेर संतरागाछी साप्ताहिक पूजा दीवाली छठ स्पेशल वाया रांची का परिचालन यात्रा प्रारम्भ 04/08/2025 से होकर 24/11/2025 तक प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/08/2025 से 27/11/2025 तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से होगा।

2. ट्रेन संख्या 07255/07256 पटना चर्लपल्ली पटना द्वि साप्ताहिक स्पेशल वाया रांची का परिचालन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/08/2025 से शुरू होकर 29/09/2025 तक प्रत्येक सोमवार तथा बुधवार को पटना से एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/08/2025 से शुरू 01/10/2025 तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को चर्लपल्ली से होगा।

3. ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर दीपावली पूजा फेस्टिवल स्पेशल वाया रांची का परिचालन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/08/2025 से 30/11/2025 तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/08/2025 से 01/12/2025 तक प्रतिदिन धनबाद से होगा
4. ट्रेन संख्या 06063/06064 कोयंबटूर धनबाद कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल वाया रांची का परिचालन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/09/2025 से 28/11/2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/09/2025 से 01/12/2025 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से होगा।
5. ट्रेन संख्या 06055/06056 पोत्तनूर बरौनी पोत्तनूर स्पेशल वाया रांची का परिचालन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/09/2025 से 29/11/2025 तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर से एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/09/2025 से 02/12/2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से होगा।
6. ट्रेन संख्या 07005/07006 चर्लपल्ली रक्सौल चर्लपल्ली स्पेशल वाया रांची का परिचालन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/10/2025 से 24/11/2025 तक प्रत्येक सोमवार को चर्लपल्ली से एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/10/2025 से 27/11/2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से होगा।
7. ट्रेन संख्या 08629/08630 रांची गोरखपुर रांची साप्ताहिक दिपावली छठ स्पेशल का परिचालन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 18/10/2025 से 01/11/2025 तक प्रत्येक शनिवार को रांची से एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/10/2025 से 02/11/2025 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से होगा।
