Home » RANCHI NEWS: रांची में दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारी, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

RANCHI NEWS: रांची में दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारी, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची में दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था, सफाई, बिजली आपूर्ति, ट्रैफिक प्रबंधन और पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा रांची के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है। हमारा लक्ष्य है कि यह पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। 

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक सिटी अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक नगर निगम सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक मौजूद थे।

संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी

विधि-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। पूजा पंडालों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए अलर्ट रहने को कहा गया।

साफ-सफाई करें नगर निगम 

नगर निगम को पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में नियमित सफाई करने और कचरा निपटान की व्यवस्था करने को कहा गया। सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन उपलब्ध कराने और स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

बिजली आपूर्ति दुरुस्त करें 

बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और वैकल्पिक व्यवस्था जैसे जनरेटर की उपलब्धता की जिम्मेदारी सौंपी गई। पंडालों में विद्युत तारों की सुरक्षा जांच और अवैध कनेक्शन पर रोक लगाने पर भी बल दिया गया।

ट्रैफिक का प्लान करें तैयार

ट्रैफिक पुलिस को रूट प्लान तैयार करने, प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग करने और पार्किंग की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। इसके अलावा सभी पंडालों में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास द्वार और प्राथमिक चिकित्सा किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। आयोजकों को प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी गई।

Related Articles

Leave a Comment