Home » RANCHI NEWS: रांची में दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां तेज, DC ने सभी विभागों को दिया TASK

RANCHI NEWS: रांची में दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां तेज, DC ने सभी विभागों को दिया TASK

by Vivek Sharma
DURGA PUJA DC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। जिसमें उन्होंने सभी विभागों को टास्क दिया है। इस बैठक में बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग और पेयजल और स्वच्छता विभाग के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को दर्शन और पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

निर्बाध बिजली आपूर्ति और फायर सेफ्टी

पूजा पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी पंडाल में खुले तार या अवैध कनेक्शन नहीं होने चाहिए। सभी समितियां फायर सेफ्टी और अन्य मानकों का पालन करें। पंडालों में आगजनी जैसी घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।

सड़क और नालियों पर विशेष ध्यान

पूजा के दौरान भारी भीड़ जुटती है, इसलिए शहर में सभी जगह मैनहोल और नालियों को स्लैब से ढकने के निर्देश दिए गए। लोगों की आवाजाही में कोई बाधा न आए और दुर्घटना की आशंका भी खत्म हो। उन्होंने मेले में लगाए जाने वाले झूलों के लिए भी सुरक्षा मानकों का पालन कराने को कहा। बिजली कनेक्शन सुरक्षित तरीके से किया जाए और कोई भी तार खुला न रहे।

पूजा समितियों को एनओसी लेना जरूरी

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पूजा समितियां प्रशासन द्वारा तय सुरक्षा मानकों का प्रमाणपत्र प्राप्त करें। साथ ही, हर प्रमुख पूजा पंडाल पर सफाई की जिम्मेदारी के लिए सुपरवाइजर तैनात होंगे। इसके अलावा उन्होंने कांटाटोली फ्लाईओवर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। हाल की बारिश में यहां पानी भरने की समस्या को देखते हुए नाली व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा गया।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अधिकारियों को यह स्पष्ट किया गया कि दुर्गापूजा के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने सभी विभागों को मिलकर काम करने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: डिस्टिलरी वेंडर मार्केट का होगा विस्तार, जानें क्या है नगर निगम का प्लान 

Related Articles

Leave a Comment