Home » RANCHI FIRE NEWS : रोस्पा टावर की तीसरी मंजिल पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

RANCHI FIRE NEWS : रोस्पा टावर की तीसरी मंजिल पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: राजधानी रांची के व्यस्त मेन रोड स्थित रोस्पा टावर में गुरुवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। टावर की तीसरी मंजिल पर स्थित एक दुकान में आग लगी, जिससे पूरे परिसर में धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार तीसरी और चौथी मंजिल पर धुआं उठता देख लोगों में दहशत फैल गया। देखते ही देखते परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त कुछ लोग टावर में मौजूद थे, जो ऊपर की मंजिलों पर फंस गए। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य किया गया। दुकानदार ने बताया कि ‘ए वन स्पा’ नामक यह दुकान रोज की तरह रात 8 बजे बंद कर दी गई थी। हालांकि आग किस समय और कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग के कारणों की जांच में जुटे हैं।

टावर में नहीं है सुरक्षा के इंतजाम

रांची के व्यस्ततम मार्केट में शामिल रोस्पा टावर में बिजली व्यवस्था को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार टावर के सिर्फ चौथे और पांचवें फ्लोर पर ही बिजली के पैनल लगाए गए हैं, जबकि थर्ड फ्लोर तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूरे कॉम्प्लेक्स में बिजली के तारों का जाल फैला हुआ है। जिससे हादसे का बड़ा खतरा बना रहता है। कॉम्प्लेक्स में कई जगह बिजली के झूलते तार मौत को आमंत्रण दे रहे हैं। जिससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

नहीं लगा है फायर फाइटिंग सिस्टम

इसके अलावा पूरी इमारत में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं लगाया गया है, जो एक और बड़ी चूक मानी जा रही है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने और सुरक्षा मानकों को लागू कराने की मांग की है। जिससे कि आपात स्थिति में निपटा जा सके।

Related Articles