Home » RANCHI EDUCATION NEWS: जीवन में केवल डिग्री नहीं, दिशा और दृष्टि भी आवश्यक: राज्यपाल

RANCHI EDUCATION NEWS: जीवन में केवल डिग्री नहीं, दिशा और दृष्टि भी आवश्यक: राज्यपाल

by Vivek Sharma
जीवन में केवल डिग्री नहीं, दिशा और दृष्टि भी आवश्यक: राज्यपाल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मारवाड़ी कॉलेज के पांचवें ग्रेजुएशन समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने स्टूडेंट्स से आत्मविश्वास, विनम्रता और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि जीवन में केवल डिग्री नहीं, दिशा और दृष्टि भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठा और समर्पण बनाए रखेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।

उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल स्टूडेंट्स, बल्कि उनके अभिभावकों, शिक्षकों एवं सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार के लिए हर्ष व गौरव का क्षण है। उपाधियां केवल शैक्षणिक उपलब्धियां नहीं हैं, बल्कि ये अनुशासन, परिश्रम और समर्पण का प्रमाण हैं। इसके अलावा जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत भी हैं।

ज्ञान को समाज में परिवर्तन का साधन बनाए

राज्यपाल ने स्टूडेंट्स से आह्वान किया कि वे ज्ञान को केवल रोजगार प्राप्त करने का माध्यम न मानें, बल्कि उसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का साधन बनाएं। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण और संभावनाओं से भरे देश को आज आपके नवाचार, विचार और संवेदनशीलता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुका है और ‘विकसित भारत @2047’ की दिशा में तेजी से अग्रसर है। इस लक्ष्य को साकार करने में देश के युवाओं की निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने आशा प्रकट करते हुए कहा कि मारवाड़ी कॉलेज के स्टूडेंट्स विज्ञान, कला, प्रशासन, शिक्षा, उद्यमिता एवं सामाजिक सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देंगे।

विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता में हो रहा सुधार

राज्यपाल ने यह भी कहा कि वे राज्य के विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि विगत एक वर्ष में उन्होंने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में भाग लिया है और विद्यार्थियों से संवाद किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में निहित ऊर्जा, प्रतिभा और कुछ कर दिखाने का जज्बा देखकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता होती है। विशेष रूप से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राएं आज न केवल उच्च शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, बल्कि शैक्षणिक प्रदर्शन में भी उत्कृष्टता का परिचय दे रहे हैं।

राज्यपाल ने उल्लेख किया कि विभिन्न दीक्षांत समारोहों में उन्होंने यह देखा है कि बेटियां अपेक्षाकृत अधिक संख्या में गोल्ड मेडल प्राप्त कर रही हैं, जो नए भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है। उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। समारोह में रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार सहित सभी शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

128 को मिला गोल्ड मेडल

समारोह में कुल 128 गोल्ड मेडल दिए गए और लगभग 11,000 डिग्रियां बांटी गयी। इसमें स्नातक सत्र 2016-19, सत्र 2017-20, सत्र 2018-21 और स्नातकोत्तर सत्र 2017-19, सत्र 2018-20 और सत्र 2019-21 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री दी गई हैं।

READ ALSO: RANCHI POLITICAL NEWS: विकास से जुड़े विभागों की अनदेखी कर रही है हेमंत सरकार, बीजेपी प्रवक्ता ने ये लगाया आरोप

Related Articles