रांची : झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। अरगोड़ा थाना के सहजानंद चौक के पास एक बड़ी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।

Ranchi Fire News : लाखों का नुकसान
इस अगलगी की घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं और लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि, सटीक आंकड़ा आग पूरी तरह बुझने के बाद ही सामने आएगा। लोगों का यह भी अनुमान है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। हालांकि दमकल विभाग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है कि आग कैसे लगी। इस घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर चौक के आसपास के मुहल्ले की बिजली काट दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो।
Ranchi Fire News : दमकलकर्मियों ने की कड़ी मशक्कत
वहीं, सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई। दमकलकर्मियों की ओर से आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है। उन लोगों ने बिल्डिंग में रह रहे सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल विभाग और पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी है।
लोगों का क्या कहना है
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि बीते शनिवार को दुकानदार अपनी दूकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान रविवार की सुबह अचानक से एक दुकान में आग लग गई और यह आग धीरे -धीरे कमर्शियल बिल्डिंग की कई दुकान में फैल गई, जिससे लाखों का नुक़सान हो गया है। उन लोगों ने बताया कि कितने का नुकशान हुआ है, यह सटीक नहीं कहा जा सकता है। नुकसान का अनुमान आग बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा।