जमशेदपुर : बीते दिन मानगो राजेंद्र नगर के भगवान नगर में रहने वाले शंभू कुमार झा के घर में चोरों ने रात को घर में प्रवेश कर एलसीडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम, बैटरी चलित स्कूटी, के साथ-साथ घरेलू उपकरण चोरी करके ले गए थे । शंभू कुमार झा ने मामला की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया था । सूचना मिलते ही अहले सुबह भाजपा नेता विकास सिंह शंभू कुमार झा के घर जाकर चोरी की घटना की निंदा करते हुए मामले की जानकारी जिला प्रशासन के साथ-साथ उलीडीह थाना को देते हुए कहा था कि 24 घंटे के अंदर अगर चोरी का माल बरामद नहीं हुआ तो डुगडुगी बजाकर थाना के समीप हल्ला बोल का कार्यक्रम किया जाएगा । लेकिन जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत करके मात्र 24 घंटे में ही चोरी का सारा सामान बरामद करके चमत्कार करने का काम किया सामान के बरामद होने के बाद शंभू कुमार झा के पत्नी के आंखों में खुशी के आंसू आ गए उन्होंने सबसे पहले भाजपा नेता विकास सिंह को मिठाई और फूल का गुलदस्ता देकर धन्यवाद दिया। विकास सिंह ने शंभू कुमार झा को बताया कि गुलदस्ता और धन्यवाद के असली हकदार उलीडीह थाना के प्रभारी सोनू कुमार हैं शंभू कुमार झा की पत्नी के साथ पूरा परिवार विकास सिंह के सामने थाना प्रभारी को गुलदस्ता देते हुए चोरी चोरी में गए सामान को बरामद करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया। थाने में उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहित करने से उनका मनोबल बढ़ने के साथ-साथ समाज में एक अच्छा संदेश जाता है इसी के साथ आज हम सभी ने थानेदार को अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया । मौके में राम कुमार कुशवाहा, मनोज ओझा, महेंद्र कालिंदी, राजा सिंह उपस्थित थे ।
चौबीस घंटे में चोरी का माल बरामद होने पर पीड़ित परिवार ने उलीडीह थाना के प्रभारी को किया सम्मानित
written by Rakesh Pandey
96
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

