रांची: रांची में सोमवार से राष्ट्रीय सर्जन सप्ताह सर्जिथॉन-2025 की शुरुआत वॉकथॉन से हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) झारखंड चैप्टर और रिम्स के सर्जरी विभाग ने मिलकर किया। वॉकथॉन की शुरुआत रिम्स परिसर से हुई और यह ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी होते हुए राजेंद्र पार्क तक पहुंचा। इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर सर्जिकल इलाज और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में 72 पीजी छात्र, 20 सीनियर डॉक्टर, 25 सर्जरी फैकल्टी और झारखंड भर से आए 22 विशेषज्ञ सर्जनों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के बाद एक नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ, जिसमें अंधविश्वास और झोलाछाप डॉक्टरों से बचने का संदेश दिया गया। नाटक को लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर रिम्स के वरिष्ठ सर्जन डॉ डीके सिन्हा समेत कई प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ पूर्व HOD डॉ आर जी बाखला, पूर्व HOD डॉ एन के झा, डॉ सतीश मिढ़ा, डॉ आर आर प्रसाद, डॉ पंकज बोदरा, डॉ संदीप कुमार, डॉ मृत्युंजय मुंडू, डॉ निशीथ एक्का, डॉ समीर टोप्पो, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ अनिल कुमार कमल, डॉ मार्शल केरकेट्टा, डॉ अजय कुमार के अलावा अन्य पीजी छात्र छात्राएं शामिल थे।

