चक्रधरपुर मंडल में जलजमाव से ट्रेनों की रफ्तार पर असर
रांची: झारखंड समेत पूरे पूर्वी भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में अत्यधिक जलजमाव के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं।
रद्द की गई ट्रेनें
रेल प्रशासन ने 20 जून 2025 के लिए ट्रेन संख्या 68086/68085 बरकाकाना – टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर तथा ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया – टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस को रद्द करने की घोषणा की है।
ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव
भारी बारिश के चलते लिंक रेक के विलंब से चलने और सिल्ली–किता रेलखंड के बीच मिट्टी बह जाने के कारण ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के बजाय दोपहर 14:00 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे स्टेशनों और ऑनलाइन माध्यमों पर अपडेट नियमित रूप से जारी किया जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी कम हो सके।
अन्य घटनाक्रम
इसी बीच, DPS रांची के म्यूजिक टीचर जोन्हा फॉल में सेल्फी लेते समय तेज धार में बह गए, जबकि हुंडरू फॉल में बंगाल के एक पर्यटक की जान स्थानीय लोगों की मदद से बचाई गई।