Home » Ranchi Hospital Hungama : रांची के RPS Hospital में दो नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा

Ranchi Hospital Hungama : रांची के RPS Hospital में दो नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची के बरियातू स्थित आरपीएस अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

लापरवाही का आरोप और अस्पताल का खंडन

मृत बच्चों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही और समय पर सही इलाज न मिलने के कारण यह दुखद घटना हुई। उनका कहना है कि अगर बच्चों को सही समय पर चिकित्सा सहायता मिलती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। अस्पताल के डॉक्टर एस. सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि दोनों शिशुओं की मौत डॉक्टरों की गलती से नहीं हुई है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

उन्होंने बताया कि जुड़वां शिशुओं की जान आयोडीन और खून की कमी के कारण गई है। डॉक्टर सिंह ने जोर देकर कहा कि अस्पताल के सभी चिकित्सक बच्चों के इलाज के लिए पूरी तरह से गंभीर थे और सभी आवश्यक चिकित्सा प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment