Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में बाजारटांड़ के समीप स्थित एक दुकान में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यहां अज्ञात चोरों ने ‘उत्तम ज्वेलर्स’ नामक दुकान का ताला काट कर लाखों के जेवरात उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार चोर दुकान से 10 किलो चांदी उड़ा ले गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए चोर
बताया जाता है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल कर साथ ले गए। दुकान के मालिक ने शुक्रवार को बताया कि दुकान में 10 किलो चांदी के अलावा सोने के कई गहने रखे हुए थे। सोने के सभी गहने तिजोरी में बंद थे, इसलिए बच गए, लेकिन चोर 10 किलो चांदी अपने साथ ले गए।
चौकीदार के हाथ-पैर बांध कर दिया वारदात को अंजाम
दुकान में चोरी करने वाले चोरों ने इलाके में गश्त लगा रहे बहादुर को भी रस्सी से बांध दिया। बहादुर ने बताया कि दुकान में कुछ गतिविधि देखकर उन्होंने जोर से सिटी बजाना शुरू किया तो चोरों ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर को बांध दिया। सुबह जब कुछ ग्रामीण सड़क से गुजर रहे थे तो उन्होंने उसे आजाद करवाया। बेड़ो पुलिस ने घटना को लेकर कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
Read Also- Tata Steel FICCI Gold : टाटा स्टील की मैंगनीज माइंस को एफआईसीसीआई अवार्ड में मिला गोल्ड

