Home » RANCHI, JHARKHAND : पिठोरिया में गैस एजेंसी के स्टाफ से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल लूटा 46 हजार

RANCHI, JHARKHAND : पिठोरिया में गैस एजेंसी के स्टाफ से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल लूटा 46 हजार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : पिठोरिया थाना अंतर्गत रांची पतरातु मुख्य सड़क केला बागान के समीप दो बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गैस एजेंसी के स्टाफ से हथियार के बल पर 46 हजार 4 सौ रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना बुधवार शाम लगभग 6:15 बजे की है। जानकारी के अनुसार आलम इंडेन ग्रामीण वितरक पिठौरिया गैस एजेंसी के स्टाफ अमित नायक और सज्जाद मंसूरी रोजाना की तरह बुधवार सुबह 10 बजे आलम इंडेन ग्रामीण वितरक पिथोरिया से गैस लेकर पिकअप वैन में होम डिलीवरी के लिए निकले। केला बागान, समटोली, बरवाटोली, बाड़ू, चामा, पतगाई, बुकरू चौक, वास्तु विहार, ग्रीन सिटी, एकता स्टेट, हुसीर, आइटीबीपी से डिलीवरी कर वापस लौट रहे थे। आने के दौरान लगभग शाम 6:15 बजे केला बागान के समीप दो बाइक में सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी को रुकवाया। बोला कि हम लोग को गैस लेना है। इस पर गाड़ी पर सवार स्टॉप अमित नायक ने कहा कि, गैस नहीं है कल सुबह 9 बजे मिलेगा। उन लोगों ने अमित नायक से फोन नंबर मांगा। फोन नंबर देने के दौरान अपराधियों ने अचानक हथियार निकाल कर अमित नायक पर सटाकर करीब 40 सिलेंडर का पैसा 46 हजार 4 सौ रुपये, और अमित के पास से 580 रुपये लूट कर तीनों अपराधियों दो बाइक में सवार होकर रांची की ओर फरार हो गए। बाद में इसकी सूचना पिथोरिया पुलिस को दी गई। पिठोरिया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles