RANCHI : चार दिवसीय काली पूजा का समापन शनिवार को श्रद्धा और उल्लास के बीच हुआ। न्यू काली पूजा समिति डोरंडा की ओर से आयोजित इस उत्सव में चार दिन तक धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति का माहौल बना रहा। परिसर में सुबह में पुजारी द्वारा विधिवत आरती, हवन और पुष्पांजलि अर्पित की गई। भक्तों ने माता के जय घोषों के बीच दर्शन और पूजा किया। दोपहर में खोयचा भरने की पारंपरिक रस्म संपन्न हुई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं। शाम को गाजे-बाजे के साथ काली मंदिर रोड से भव्य विसर्जन यात्रा बटन तलाब के लिए निकाली गई। इस दौरान भगवान शंकर, विष्णु, मां काली और लक्ष्मी की झांकियों से सजे वाहन आकर्षण का केंद्र बने रहे।
नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए मां काली के जयकारे लगाते रहे। झूमते भक्तों ने पूरे मार्ग को भक्ति के रंग में रंग दिया। बटन तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान युवा, बच्चे और महिलाएं सभी पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। विसर्जन के दौरान स्थानीय प्रशासन और समिति के स्वयंसेवक मुस्तैद रहे।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू गुप्ता, सचिव अजय घोष, कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार, संगठन सचिव बिट्टू घोष,टापू घोष, पप्पू बलि, बबलू शाह, मनोज नायक, देवराज बर्मन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


