Home » RANCHI NEWS: जलकुंभी से पटा कांके डैम, देखने में लग रहा हरा भरा मैदान

RANCHI NEWS: जलकुंभी से पटा कांके डैम, देखने में लग रहा हरा भरा मैदान

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची का कांके डैम एकबार फिर जलकुंभी से पटा हुआ है। डैम की स्थिति इतनी खराब है कि दूर से देखने पर यह डैम नहीं बल्कि हरा-भरा मैदान नजर आ रहा है। हालात ये हो गए हैं कि इस डैम में जलकुंभी के कारण आसपास भी दुर्गंध आ रही है। इस वजह से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही।

बड़ी आबादी को होती है पानी सप्लाई

आसपास के लोगों ने बताया कि इस डैम से पानी रांची की बड़ी आबादी को सप्लाई होती है। लेकिन अब जो पानी घरों में आ रहा है, वह साफ नहीं है, जिसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। डैम में फैली जलकुंभी न केवल पानी को प्रदूषित कर रही है, बल्कि साफ-सफाई तंत्र भी पूरी तरह चरमरा गया है।

निगम ने खरीदी है वीड हार्वेस्टिंग मशीन

नगर निगम ने वीड हार्वेस्टिंग मशीन खरीदी है जिससे जलकुंभी हटाई जा सके। लेकिन हकीकत ये है कि मशीन का उपयोग केवल खानापूर्ति के लिए हो रहा है। लोगों के अनुसार मशीन सिर्फ उन्हीं जगहों पर चलाई जाती है जहां जलकुंभी अपेक्षाकृत कम होती है। थोड़ी देर काम करने के बाद मशीन को वहीं छोड़ दिया जाता है। अगर रेगुलर मशीन से सफाई कराई जाए तो ऐसी स्थिति नहीं बनेगी। लेकिन जिस तरह से जलकुंभी ने पूरे डैम को कवर कर लिया है उससे साफ है कि इस प्रकार करोड़ों रुपये की मशीन भी बेकार साबित हो रही हैं। आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

जलकुंभी ने बढ़ाई परेशानी

इसके अलावा, यह भी बताया गया कि डैम क्षेत्र में से जलकुंभी निकालने के बाद वहीं डंप किया जाता है, जिससे प्रदूषण और भी बढ़ गया है। डैम के एक छोर को रिनोवेशन के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन सफाई का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया जा रहा है। आम लोगों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है और नगर निगम सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहा है।

जन प्रतिनिधियों ने जताई चिंता

जनप्रतिनिधियों ने भी इस स्थिति पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह डैम पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा और जल संकट की बड़ी समस्या सामने आ सकती है। साथ ही कहा कि जरूरत इस बात की है कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और मशीनों का सही तरीके से इस्तेमाल करे। जलकुंभी हटाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाए, ताकि रांची वासियों को शुद्ध जल मिल सके।



Related Articles

Leave a Comment