Home » RANCHI MEETING NEWS: भूमि अधिग्रहण और जनजातीय योजनाओं को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, जानें अधिकारियों ने क्या कहा 

RANCHI MEETING NEWS: भूमि अधिग्रहण और जनजातीय योजनाओं को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, जानें अधिकारियों ने क्या कहा 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI(JHARKHAND): रांची में समाहरणालय सभागार में डीसी की अध्यक्षता में दो महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठकें आयोजित की गईं। पहली बैठक भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान से संबंधित थी। बैठक में डीआईजी-सह-एसएसपी चंदन सिन्हा, अपर समाहर्त्ता रामनारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के. के. राजहंस सहित एनएचएआई व जुडको के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में एनएचएआई की गोला-ओरमांझी परियोजना के सभी रैयतों को मुआवजा भुगतान पूर्ण हो जाने की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने अन्य शेष परियोजनाओं में शत-प्रतिशत मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंचल अधिकारियों को अधिग्रहित भूमि का म्यूटेशन कार्य शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं ग्रामीणों से सहयोग के साथ कार्य करने की अपील की।

वहीं दूसरी बैठक प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) की समीक्षा हेतु आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने की। बैठक में PD-ITDA संजय कुमार भगत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त सचिव ने PVTG (अत्यंत पिछड़ी जनजातियां) समुदाय के जीवन स्तर में सुधार हेतु योजनाओं के समुचित कार्यान्वयन पर बल दिया। 15 जून से 30 जून 2025 तक चलने वाले शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों तक योजनाओं के लाभ पहुँचाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने पर विशेष जोर दिया।


Related Articles