RANCHI: राजधानी रांची के हेहल मंडप टोली पंडरा थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी करने के आरोप में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक सुबह से ही मोहल्ले में घरों के आसपास घूम रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसने मौका पाकर एक बच्चे को चोरी करने की कोशिश की। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी, उन्होंने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इससे पहले बच्चा चोर के पकड़ने की सूचना पर पंडरा ओपी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। अगर पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंचती तो कोई अनहोनी होने की आशंका थी। पुलिस आरोपी व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई। वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि एक बच्चा चोर के पकड़े जाने की सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। हालांकि जिस व्यक्ति को बच्चा चोर बताया जा रहा है, वह अपना नाम तक बताने में असमर्थ है। प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है।