RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान एक बार फिर विजयादशमी के मौके पर भव्य रावण दहन के लिए तैयार है। दशकों से चली आ रही इस परंपरा को लेकर लोगों में उत्साह है। आयोजन समिति ने मैदान को सजाने और सुरक्षित बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। मंच, सुरक्षा, लाइटिंग और झांकियों की सजावट का काम पूरा हो चुका हैं।
इस बार भी मैदान में रावण का 70 फीट, कुंभकर्ण का 65 फीट और मेघनाद का 60 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है। इन पुतलों को देखने के लिए न केवल रांची, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। आयोजकों का कहना है कि इस वर्ष आधुनिक तकनीक से आतिशबाजी और विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इससे दर्शकों को रोमांचक अनुभव होगा।
रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ इस आयोजन को देखने आते हैं। आतिशबाजी, झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है।