Home » RANCHI : कांके में 29 को निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

RANCHI : कांके में 29 को निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

by Rakesh Pandey
RANCHI Muharram Julus, Julus 2023, Kanke Muharram, Muharram procession will be held in Kanke on 29th 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : सेंट्रल मोहर्रम कमेटी कांके क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को समनूर मंसूरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कांके क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा के खलीफा, सदर, सेक्रेटरी एवं क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनीतिक लोग शामिल होकर मोहर्रम का जुलूस निकालने को लेकर अपने-अपने विचार रखे, वहीं सभी लोगों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर अध्यक्ष मो समनुर मंसूरी ने लोगों से अपनी इलाके की मोहर्रम का जुलूस एकता एवं भाईचारगी के साथ निकालें, साथ ही साथ सभी जगहों के अखाड़ा बाद नमाज जोहर 2 बजे तक अपने अपने क्षेत्रों से हर हाल में निकाल दें, वही जुलूस में किसी प्रकार का नशा का सेवन करने वालों को शामिल ना करें, सही समय पर कांके चौक स्थित सेंट्रल मोहर्रम मैदान पहुंचकर अपने-अपने खेल का प्रदर्शन करें, अच्छे खेल का करतब दिखाने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

       

संचालन कमिटी के सचिव मो फुरकान और धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल इमरान ने किया। मौके पर मुख्य रूप से अंजुमन के सदर हाजी अब्दुल रहमान, हाजी हैदर अली, हाजी साहिल शमीम, मो मोबीन, हिफजूल रहमान, मो सहजाद, जिब्राइल अंसारी, मो सरफराज, मो जावेद, कार्यकारी अध्यक्ष – माहिर खान, जमील अख्तर, मोसिम खान, अलीमुद्दीन अंसारी, साहिल आलम, गुलजार आलम, बारीक कुरैशी, मो नसीम, शेख सहीउद्दीन, मो अमीन, नुरूल होदा, मो मेराज, मो सज्जाद, मेहंदी अंसारी, वसीम अंसारी, साहिल अंसारी, मो महबूब, अब्दुल हकीम,मो महबूब,मो शमशाद, मनौव्वर बाबा, जियारत अंसारी, एकरामुल अंसारी,मो मेराज, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

 

 

 

Related Articles