Home » RANCHI NEWS: शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर RMC सख्त, प्रशासक ने दिया इनफोर्समेंट टीम को टास्क

RANCHI NEWS: शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर RMC सख्त, प्रशासक ने दिया इनफोर्समेंट टीम को टास्क

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: रांची को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम ने सघन अभियान शुरू किया, प्रशासक ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुगम यातायात युक्त के साथ अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से निगम की इनफोर्समेंट शाखा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में इनफोर्समेंट टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। प्रशासक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों एवं सभी कनेक्टिंग सड़कों से अतिक्रमण को हटाने हेतु सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने प्रत्येक जोन में नियमित माइकिंग कर लोगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को प्रेरित करने और चेतावनी के बावजूद न हटाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई  

बैठक में कहा गया कि पुनरावृत्ति की स्थिति में अतिक्रमणकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई हो। मेन रोड, कांके रोड, लालपुर, सर्कुलर रोड, डोरंडा और बायपास रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने निगम की भूमि, पार्क, बस स्टैंड और वाहन पड़ाव जैसे स्थलों से भी सभी अवैध वेंडरों को हटाने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी। अभियान के बाद दोबारा अतिक्रमण की स्थिति पर संबंधित इनफोर्समेंट टीम को उत्तरदायी माना जाएगा।

इसके लिए चलेगा विशेष अभियान

भवन निर्माण सामग्री के कारण मार्ग जाम की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं कोटपा एक्ट और सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, अवैध दुकानों और संरचनाओं के विरुद्ध भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। प्रशासक ने लंबित आवेदनों व शिकायतों पर जल्द कार्रवाई कर पेंडेंसी खत्म करने पर जोर दिया। बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, सहायक प्रशासक मुकेश रंजन और इनफोर्समेंट शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट ने लगाया ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर, एक्सपर्ट्स ने ऐसा करने की दी सलाह

Related Articles

Leave a Comment