RANCHI: लोक आस्था के पर्व छठ को देखते हुए रांची नगर निगम ने युद्धस्तर पर अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ व्यापक रणनीति तय की गई। बैठक में शहर के 74 जलाशयों और घाटों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही उसकी स्वच्छता, मरम्मत, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था जैसे विभिन्न पहलुओं पर निर्देश दिए गए।
प्रशासक ने स्पष्ट रूप से कहा कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने घाटों की सर्वोच्च स्तर पर सफाई और संपर्क मार्गों को पूरी तरह समतल करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, अभियंता, नगर प्रबंधक, स्वच्छता व अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी विभागों को मिला टास्क
स्वच्छता शाखा को मैनपावर और मशीनों के साथ घाटों की सफाई, फिसलन हटाना, फिटकरी व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, अस्थाई घाट निर्माण और जल छिड़काव जैसे कार्य शीघ्र करने को कहा गया। वहीं इंजीनियरिंग शाखा को तालाबों की सीढ़ियों की मरम्मत, ग्रिल-पेंटिंग, स्टोन डस्ट और पीसीसी से समतलीकरण तथा लैंडस्केपिंग का निर्देश दिया गया। बिजली शाखा को सभी जलाशयों पर विशेष रोशनी व्यवस्था, फ्लड लाइट लगाने, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए गए।
इनफोर्समेंट शाखा को रात्रि गश्त, ऑन स्पॉट फाइन और अपशिष्ट फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सभी जलाशयों पर मजबूत बैरीकेडिंग, अस्थायी चेंजिंग रूम, शौचालयों की सफाई, शत प्रतिशत कूड़ा संग्रहण और सड़कों पर कूड़ा न दिखे यह सुनिश्चित करने को कहा गया।