Home » RANCHI NAGAR NIGAM: DRMT गठन से लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण तक, रांची नगर निगम ने तेज की तैयारी

RANCHI NAGAR NIGAM: DRMT गठन से लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण तक, रांची नगर निगम ने तेज की तैयारी

नगर निगम के अधिकारियों ने की बैठक, सुपरवाइजरों को दी गई ट्रेनिंग

by Vivek Sharma
RANCHI: रांची नगर निगम ने DRMT गठन, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 की तैयारी, सड़क प्रबंधन, स्वच्छता समीक्षा और कर्मियों के प्रशिक्षण को तेज किया।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: शहर की सड़कों को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, स्वच्छ और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के अलावा स्वच्छता  सर्वेक्षण को लेकर रांची नगर निगम रेस हो गया है। शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगरवार को प्रशासक और अपर प्रशासक ने दो महत्वपूर्ण बैठक की। वहीं सुपरवाइजरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे कि शहर को व्यवस्थित बनाया जा सके।

10 प्रमुख सड़कें चिन्हित

शहर की 10 अत्यधिक महत्वपूर्ण और व्यस्त सड़कों के समग्र प्रबंधन के लिए प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम (DRMT) का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए टीम की पहली समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशासक सुशांत गौरव ने की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टीमें फील्ड विजिट के दौरान पाई जाने वाली समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने माइक्रो-लेवल मॉनिटरिंग, सड़क व फुटपाथ की गुणवत्ता, पैदल यात्री सुविधा, नाली जाम, जल-जमाव, अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग, प्लांटेशन के अलावा सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही शहर के शौचालयों और सार्वजनिक स्थलों पर उच्चस्तरीय स्वच्छता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।

पहले चरण में शहर की 10 प्रमुख सड़कों कचहरी चौक से राजेन्द्र चौक, बिरसा चौक, रातू रोड, अरगोड़ा, कांके रोड, लालपुर, बूटी मोड़, मोरहाबादी सर्किट, लोवाडीह और कोकर चौक तक के मार्गों को इस योजना में शामिल किया गया है।

सर्वेक्षण को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों को लेकर अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण टूलकिट के सभी प्रमुख इंडिकेटर्स पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर प्रशासक ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी मॉड्यूलर, कम्युनिटी और पब्लिक टॉयलेट्स की नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया।

सड़कों एवं नालियों में सफाई दिखे, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए। सोर्स सेग्रीगेशन, रेड और येलो स्पॉट्स के सौंदर्यीकरण के अलावा क्यूआर कोड आधारित फीडबैक सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। इस वर्ष निजी और सरकारी विद्यालयों को भी स्वच्छ सर्वेक्षण के दायरे में शामिल किया गया है।

निगम के कर्मियों ने ली जमशेदपुर में ट्रेनिंग

रांची नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-अनुभवात्मक भ्रमण का आयोजन किया गया। 19 और 20 जनवरी को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के भ्रमण के दौरान कर्मियों ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक सहभागिता और आधुनिक निगरानी प्रणालियों का प्रत्यक्ष अध्ययन किया।

READ ALSO: Ghatshila News: चिराग इलेवन बुरकाडीह और मऊभंडार बॉयज मऊभंडार ने शानदार जीत दर्ज कर किया फाइनल में प्रवेश

Related Articles

Leave a Comment