RANCHI: शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को चर्च रोड से कर्बला चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त सहयोग से चलाया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर के प्रमुख मार्गों पर लगातार लग रहे जाम और यातायात बाधाओं को दूर करने के लिए की गई। चर्च रोड, डेली मार्केट चौक होते हुए कर्बला चौक तक मार्ग के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर बुलडोजर से हटाया गया, जिससे लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
अमीन ने की रोड की नापी
अभियान के दौरान निगम और अंचल कार्यालय के अमीनों ने मार्ग की विधिवत नापी की। नापी के बाद दुकानों के बाहर रखे गए सामान, गुमटियों, अवैध निर्माणों और अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही सड़क पर किए गए अवैध विस्तार को भी हटा दिया गया। नगर निगम की टीम ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं अधिकारियों ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों और गली-मोहल्लों को अतिक्रमण और जाम मुक्त रखना निगम की प्राथमिकता है। इसके लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सार्वजनिक सड़कों व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें।

