Home » RANCHI NEWS: होल्डिंग टैक्स के 100 बकाएदारों को नोटिस, बकाया नहीं देने पर एक हफ्ते में बंद कर दी जाएंगी ये सेवाएं

RANCHI NEWS: होल्डिंग टैक्स के 100 बकाएदारों को नोटिस, बकाया नहीं देने पर एक हफ्ते में बंद कर दी जाएंगी ये सेवाएं

by Vivek Sharma
RANCHI NAGAR NIGAM
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम होल्डिंग टैक्स बकाएदारों को राहत देने के मूड में नहीं है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2025-26 की चौथी तिमाही तक बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान न करने वाले 100 होल्डिंग धारकों को नोटिस जारी किया है। निगम ने चेतावनी दी है कि इन धारकों ने यदि सात दिनों के अंदर अपना बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो नागरिक सेवाओं को स्थायी या अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत की जा रही है। इसके बाद डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन और वाटर सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा।

ये है टॉप टेन बकाएदार

  • चिकित्सक संघ डॉक्टर्स क्लब, केसी राय मेमोरियल हॉस्पिटल-473725
  • सरोज देवी शर्मा, बजरा, इटकी रोड, साई आटो-490004
  • लाली कच्छप, ताराबाबू लेन, थड़पखना-534983
  • मंजूला देवी, हेसाग-635000
  • फूलवंती देवी, प्रगति इंक्लेव, न्यू अलकापूरी-657184
  • डॉ सच्चिदानंद प्रसाद, रिम्स चौक, बरियातू-731602
  • छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, पीएचईडी आफिस, बूटी-748408
  • इला रानी,कमल कुमार सिंह,प्रकाश यादव, कोकर, एचबी रोड-984992
  • इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड मैनेजमेंट, पुंदाग-1205799
  • बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, सर्कुलर रोड-1654297

READ ALSO: JHARKHAND CONGRESS: झारखंड कांग्रेस की बैठक, प्रभारी ने एसआईआर पर सतर्क रहने का दिया निर्देश

Related Articles

Leave a Comment