RANCHI: रांची नगर निगम द्वारा शहर के समग्र विकास और त्योहारों के मद्देनजर विशेष तैयारियां तेज कर दी गई है। शनिवार को प्रशासक सुशांत गौरव के नेतृत्व में निगम की भूमि का निरीक्षण किया गया। वहीं दुर्गा पूजा, स्वच्छता अभियान की समीक्षा के बाद उन्होंने पंडालों का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने राजधानी में एक और वेंडर मार्केट बनाने को लेकर निर्देश दिया। प्रशासक ने एदलहातु और रॉक गार्डन स्थित रांची नगर निगम की जमीनों का निरीक्षण किया। एदलहातु की 4 एकड़ 80 डिसमिल भूमि और रॉक गार्डन की 1 एकड़ 58 डिसमिल भूमि को जनोपयोगी परियोजनाओं के लिए विकसित करने को कहा। एदलहातु में निगम की जमीन का बाउंड्री वॉल निर्माण, पौधारोपण, अतिक्रमण हटाना और गड्ढों की मरम्मत जैसे निर्देश दिए। वहीं रॉक गार्डन में वेंडिंग जोन और पार्किंग की योजना पर काम करने का निर्देश।
दुर्गा पूजा को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां
नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें दुर्गा पूजा से संबंधित कार्यों पर दिशा-निर्देश जारी किए गए। इंजीनियरिंग शाखा को पंडाल मार्गों की स्थिति, जलजमाव से निपटने हेतु क्विक रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं बिजली विभाग को पंडालों और विसर्जन स्थलों पर विशेष रोशनी, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। हॉर्टिकल्चर शाखा को मार्गों से लटकती डालियों को हटाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने इनफोर्समेंट टीम को रात्रिकालीन गश्त, अतिक्रमण हटाना और यातायात प्रबंधन नियमों का पालन कराने को कहा गया। अभियान के तहत 24×7 सफाई, शौचालयों की स्वच्छता और चलंत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने को कहा गया।
पंडालों का किया निरीक्षण, समितियों से किया संवाद
प्रशासक ने गांधी नगर, कांके रोड स्थित प्रमुख पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा समितियों से संवाद किया। इस दौरान स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन का आह्वान किया। समितियों को परिसर में डस्टबिन लगाने, वॉलेंटियर्स को आईडी कार्ड देने और पंडालों में एंट्री व एग्जिट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
कई जगहों पर चला सफाई अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रांची नगर निगम ने शहर भर में कई विशेष सफाई गतिविधियां संचालित कीं। इस दौरान आईटीआई, बिरसा मुंडा व चांदनी चौक में बस स्टैंड की सफाई कराई गई। इसके अलावा एनएच-33, कांके रोड, मोरहाबादी, कडरु एरिया में भी अभियान चलाया गया। इमाम कोठी गार्डन की सफाई भी कराई गई। वहीं स्कूलों में बच्चों ने सफाई अभियान में भाग लिया और शपथ ली। तालाब और सामुदायिक शौचालयों की भी सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
READ ALSO: RANCHI NEWS: राजधानी में बिना लाइसेंस के नहीं कर सकेंगे खाद्य पदार्थों का कारोबार