Home » रांची : उग्रवादियों ने मचाया तांडव, क्रशर प्लांट में की आगजनी, तीन हाइवा, लोडर सहित कई वाहन फूंक डाली

रांची : उग्रवादियों ने मचाया तांडव, क्रशर प्लांट में की आगजनी, तीन हाइवा, लोडर सहित कई वाहन फूंक डाली

by The Photon News Desk
Ranchi Naxali Aagjani
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/पिठौरिया/Ranchi Naxali Aagjani:  एक बार फिर रांची पुलिस को चुनौती देते हुए उग्रवादियों ने क्रेशर में खड़े तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजे को फूंक कर अपनी दहशत कायम की है। मामला पिठोरिया थाना अंतर्गत सांगा स्टोन डिपॉजिट क्रेशर की है जहाँ शुक्रवार रात लगभग 11.40 को चार-पांच की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी पहुँच कर क्रेशर के कार्य मे लगे तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजे को फुंक डाला।

Ranchi Naxali Aagjani

मौके पर कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि क्रेशर के पूर्व दिशा की ओर से पैदल चार-पांच की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद लोग क्रेशर में पहुंचे और और कहां की काम बंद करो। इसके बाद गाड़ी से उतरवा कर ,मोबाइल स्विच ऑफ करवा कर मोबाइल अपने पास लेकर वाहनों पर पेट्रोल छिड़क के आग लगा दी। और कहा कि हम लोग कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के आदमी हैं। मलिक को कह देना यहां पर काम नहीं करने।

Ranchi Naxali Aagjani

और यह कहते हुए कार्य कर रहे मजदूरों के 6 मोबाइल को अपने साथ लेकर उसी दिशा पर वापस चले गए। इसके बाद मालिक को फोन पर इसकी सूचना हमलोगों ने दी। वहीं क्रेशर के संचालक वारिस अंसारी ने कहा कि रात को फोन के जरिए हम लोग को सूचना स्टाफ ने दी इसके बाद हम लोग क्रेशर पहुंचे। क्रेशर पहुचने पर 3 हाइवा, 1 लोडर और एक डीजे जलकर खाख हो चुकी थी। जिसके बाद हमलोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी।

Ranchi Naxali Aagjani

क्रेशर संचालक वारिश अंसारी ने बताया कि 28 फरवरी को क्रेशर के स्टाफ रामचन्द्र के मोबाइल पर उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम पर धमकी भरा फोन आया था। उस दौरान कहा गया था कि मालिक को बोल देना यहां पर काम बंद कर दे, और संगठन से बात करें। इसके बाद हम लोगों ने पिथोरिया थाना को इसकी सूचना दी थी।

इससे पूर्व भी 2023 जनवरी में भी कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के नाम से कुछ उग्रवादी क्रेशर में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए अपना लेटर पैड पर 5 लाख का लेवी का पर्चा दिया था। घटना के बाद से हम लोग काफी दहशत में है। लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है।

READ ALSO : बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में आईडी ब्लास्ट, नौ लोग घायल

Related Articles