Ranchi: एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी इन दिनों एक्शन में है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को सुबह से ही रांची में एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। एसीबी ने चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के ठिकानों पर छापेमारी की है। उनके घर और ऑफिस समेत अन्य कई ठिकानों पर एक साथ रेड की गई है।
घर और ऑफिस के कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में श्रवण जालान के राणी सती प्लाई एंड डेकोर नाम के प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की है। सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी झारखंड में हुए शराब घोटाला केस से जुड़ी हुई है। इस शराब घोटाला केस के मुख्य आरोपी आईएएस विनय चौबे हैं।
माना जा रहा है कि विनय चौबे से श्रवण जालान जुड़े रहे हैं और शराब घोटाले की कड़ी वहां तक पहुंचती है। इसी के चलते यह रेड की जा रही है। एसीबी को जानकारी मिली है कि विनय चौबे अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान की कंपनियों में लगाते थे। एसीबी की टीम ने रविवार को आइएएस विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से भी पूछताछ की थी। इसके पहले एसीबी की टीम विनय चौबे के करीबी रह चुके कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की थी।

