VIVEK SHARMA, RANCHI : अगर आप भी अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं और निगम के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ये हम नहीं, बल्कि रांची नगर निगम कार्यालय में खुलेआम घूमने वाले दलाल कह रहे हैं। वे 2500 रुपये में आपको बर्थ सर्टिफिकेट बनवा कर देने को तैयार हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए केवल बच्चे के माता-पिता का आधार मांगा जा रहा है। इसके अलावा किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। और तो और, आपको सर्टिफिकेट लेने के लिए भी नगर निगम के ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। इससे समझा जा सकता है कि इनका नेटवर्क कितना मजबूत है, जबकि आम आदमी को बर्थ सर्टिफिकेट बनाने में पसीने छूट रहे हैं। बता दें कि हर दिन नगर निगम में बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए 70 से 80 आवेदन आते हैं।

नगर निगम में हर दिन बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दर्जनों आवेदन आते हैं। इनमें से अधिकतर आम नागरिक होते हैं, जो सही प्रक्रिया अपनाकर प्रमाण पत्र पाना चाहते हैं। मगर, ईमानदार आवेदकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि दलालों के जरिए काम कराने वालों का प्रमाण पत्र चंद दिनों में बनकर तैयार हो जाता है।
प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल
अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले पेरेंट्स को बेवजह दस्तावेजों की कमी और नियमों का हवाला देकर टाल दिया जाता है। इसके उलट, दलालों के जरिए बिना किसी वैध दस्तावेज और सत्यापन के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। इससे न केवल सरकारी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि यह भी आशंका जताई जा रही है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए अनेक लोग सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं।
ब्रोकर से सीधी बात
सवाल : बेटे के एडमिशन के लिए बर्थ सर्टिफिकेट बनाना है, हो जाएगा क्या?
जवाब: जरूर बन जाएगा। आप केवल आधार कार्ड दे दीजिए।
सवाल : उसके लिए तो अलग-अलग कागजात चाहिए होता है, फिर कैसे बनेगा?
जवाब : हॉस्पिटल का डिस्चार्ज पेपर होगा तो दीजिए, नहीं तो हम सब व्यवस्था कर देंगे।
सवाल : कितना खर्चा देना होगा भैया?
जवाब : 2500 रुपया लगेगा। इसके बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
सवाल : कितने दिन में मिल जाएगा सर्टिफिकेट?
जवाब: आपको टेंशन नहीं लेना है। बन जाएगा तो फोन करके बुला लेंगे।
सवाल : स्कूल के लिए किसी खास दिन का सर्टिफिकेट बनवाना है?
जवाब : जिस तारीख का बोलेंगे, उसका बनवा कर देंगे। बस कागज पर लिख कर दे दीजिएगा कि इस तारीख का बनवाना है।
निगम में आवेदन का नियम
नगर निगम के अनुसार, अगर जन्म से 21 दिन तक के बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते हैं, तो उसमें हॉस्पिटल का प्रमाण पत्र, घर में हुआ है तो आंगबाड़ी केंद्र से सत्यापित प्रति, माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति जमा करनी है। इसके बाद एक हफ्ते के अंदर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
एक रुपये की कटानी होगी रसीद
31 दिन से 1 वर्ष तक के बच्चे के लिए हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट, घर में हुआ है तो आंगबाड़ी केंद्र से सत्यापित छायाप्रति, माता-पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति के अलावा एफिडेविट की मूल प्रति जमा कराना है। इसके अलावा एक रुपये की रसीद, 10 साल से बड़े बच्चे का स्कूल के सर्टिफिकेट की छाया प्रति, कार्यपालक दंडाधिकारी के आदेश की प्रति और दो गवाहों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी है। आवेदन प्राप्त होने के बाद जिला सांख्यिकी कार्यालय आदेश के लिए भेजा जाता है। आदेश के बाद एक सप्ताह में सर्टिफिकेट निर्गत किया जाता है।
एक वर्ष से उपर के जरूरी दस्तावेज
बच्चे की उम्र एक साल से अधिक होने पर आवेदन करने के लिए हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट देना है। इसके अलावा घर में जन्म हुआ है तो आंगनबाड़ी केंद्र की सत्यापित प्रति, माता-पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति, एफिडेविट की मूल प्रति,एक रुपये की रसीद।10 साल से बड़े बच्चे के स्कूल के सर्टिफिकेट की छायाप्रति, कार्यपालक दंडाधिकारी के आदेश की प्रति और दो गवाह पड़ोसी के आधार की फोटोकॉपी देनी है। आवेदन प्राप्त होने के बाद एसडीओ के समक्ष आदेश के लिए भेजा जाता है। आदेश के बाद एक हफ्ते के अंदर सर्टिफिकेट निर्गत कर दिया जाता है।