Home » RANCHI NEWS: भ्रष्टाचार और घोटाले का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जुटी हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी

RANCHI NEWS: भ्रष्टाचार और घोटाले का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जुटी हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए राज्य में सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता पर सवाल खड़ा किए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं। साथ ही कहा कि पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं संभाल रहे हैं, तो यह विभाग भ्रष्टाचार में कैसे पीछे रह सकता है? वैसे पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों के चयन से लेकर टेंडर लेने-देने का “काम” कैसे होता, यह सर्वविदित है। 

ऐसे भी की जाती है गड़बड़ी

उन्होंने कहा कि अगर टेंडर नए न्यूनतम दर में भी एलाट होता है तो बाद में ज्यादा काम दिखाकर पेमेंट बढ़ा देने एवं इसके लिये मनमाना वसूली का खेल किसी से छिपा नहीं है। बाबूलाल ने कहा कि लगता है हेमंत जी ने ठान लिया है कि जब तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाले आकर सबसे ज्यादा घोटाले करने का रिकॉर्ड उनके नाम नहीं कर देते, वे रुकने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले के पेशरार गांव में जिस ‘सड़क’ का निर्माण हो रहा है, वहां सड़क की गिट्टी, डामर या GSB (ग्रैन्युलर सब-बेस) का नामो निशान नहीं है। सीधे मिट्टी डाली जा रही है और ऊपर से खानापूर्ति के लिए थोड़ा बहुत मसाला छिड़ककर सबकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है। सड़क निर्माण में GSB वह नींव होती है, जिस पर पूरी सड़क की ताकत टिकी होती है। जिस सरकार की नींव ही घोटालों और भ्रष्टाचार पर टिकी हो, वहां ये छोटी-मोटी सड़कें तो बारिश में बहने के लिए ही बनती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही ये भी लिखा कि हां, ध्यान रहे कि कहीं आपकी “चोर मंडली”उल्टे इस भ्रष्टाचार का वीडियो बनाने वाले पर ही झूठा मुकदमा करवा कर उसे ही परेशान करने न लग जाए जैसा आजकल आपके राज में हो रहा है।

RANCHI NEWS: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने फेसबुक वीडियो के जरिए हेमंत सरकार पर सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार घोटालों का गिनीज रिकॉर्ड बनाने में जुटी है और पथ निर्माण में अनियमितता चरम पर है।

Related Articles