RANCHI : रेल मंत्रालय ने पितृपक्ष मेला को देखते हुए रांची मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को 21/09/2025 तक पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या 18623/18624 इस्लामपुर हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18625/18626 पुर्णिया कोर्ट हटिया पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 07255/07256 चर्लपल्ली पटना स्पेशल वाया रांची एवं ट्रेन संख्या 03253 पटना चर्लपल्ली स्पेशल वाया रांची का दानापुर मंडल के पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर 2 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव होगा, जिससे लोग मेले में जाकर पितरों को तर्पण कर सकेंगे। बता दें कि पितृ पक्ष में काफी संख्या में लोग पुनपुन घाट पर पहले तर्पण करते हैं, फिर गयाजी पहुंचते हैं। इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
RANCHI NEWS : पितृपक्ष मेला को लेकर पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर रांची से चलने वाली इन ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें लिस्ट
33