रांची: रिम्स की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जब मंगलवार को ए ब्लॉक की पुरानी बिल्डिंग की लिफ्ट में दो मासूम बच्चे करीब दो घंटे तक फंसे रहे। दोनों भाई इलाज के सिलसिले में ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे कि लिफ्ट अचानक बीच में बंद हो गई। इनमें से एक बच्चा मरीज था, जो पहले से पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती है। लिफ्ट के बंद होते ही बच्चों ने रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया।
बाहर मौजूद परिजनों ने तुरंत लिफ्ट ऑपरेटर, टेक्नीशियन और हेल्पलाइन नंबरों पर कई बार कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों ने रिम्स प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चों के पिता ने बताया कि उन्होंने लगातार हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस मामले पर रिम्स के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही 10 मिनट में बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।