Home » RANCHI NEWS: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी बोले-सीएम हेमंत से मिलेगा पूर्ण समर्थन

RANCHI NEWS: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी बोले-सीएम हेमंत से मिलेगा पूर्ण समर्थन

by Vivek Sharma
CM PC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी भी मौजूद रहे। बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और साथियों को मेरा प्रणाम। सभी से समर्थन मांगने आया हूं। उम्मीद है कि मुझे 100 परसेंट समर्थन मिलेगा। सबसे पहले मैं गुरुजी को श्रद्धांजलि देना चाहूंगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की भलाई के लिए लगा दिया। उन्होंने अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी। साथ ही कहा कि सीएम हेमंत सोरेन से समर्थन मांगने आया हूं।

इस दौरान संविधान की कॉपी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम के बारे में आप सभी जानते है। वैसे ही संविधान भी टेक्सट, हिस्ट्री एंड स्ट्रक्चर का संगम है। हमारे संविधान में समानता, सोशल जस्टिस, पॉलिटिकल जस्टिस और इकोनॉमिक जस्टिस भी है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को परेशान करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को झूठे आरोपों में फंसाकर प्रताड़ित किया गया और उनकी गरिमा को धूमिल किया गया है। उन्होंने संवैधानिक पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन पर धन शोधन के आरोप लगाने वाले कुछ अधिकारी खुद उनकी गरिमा के उल्लंघन में शामिल हैं।

सीएम ने दिया भरोसा

इससे पहले सीएम ने कहा कि आज हमलोग यहां इकट्ठा हुए है। इस चुनाव को और कैसे प्रभावी बनाया जाए यह हम सभी की सोच है। हर चुनाव को आपने देखा है। इस चुनाव की तैयारी भी चल रही है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति चुनाव में भी हमलोगों के तरफ से जो प्रत्याशी है वह हमारे साथ बैठे है। वह सभी से व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर रहे है। दलगत बैठकें भी चल रही है। हम सबलोग इनको कैसे विजयी बनाए इसकी रणनीति भी बनाई जा रही है। आज हमलोगों ने ने बैठक की है और 9 सितंबर को चुनाव होना है।

मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बी सुदर्शन रेड्डी का स्वागत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि रेड्डी न केवल एक अनुभवी न्यायविद् हैं, बल्कि जनता के बीच गहरी समझ भी रखते हैं। बता दें कि बी सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं। वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं।

READ ALSO: RANCHI NEWS: जिला प्रशासन की पहल से वर्षों से लंबित भूमि मामलों का हुआ समाधान, ग्रामीणों को मिली राहत

Related Articles

Leave a Comment