Home » RANCHI SPORTS NEWS : झारखंड की पारा थ्रो बॉल टीम नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएगी जलवा

RANCHI SPORTS NEWS : झारखंड की पारा थ्रो बॉल टीम नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएगी जलवा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित होने वाली चौथी पारा थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की टीम मेडल जीतने के लिए जोर लगाएगी। 29 से 31 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में झारखंड की महिला और पुरुष टीम पार्टिसिपेट करेगी। पुरुष वर्ग से टीम का नेतृत्व सनोज महतो करेंगे। उनके साथ मुकेश कंचन, पवन लकड़ा, चंदन लोहरा, मुकेश कुमार, राकेश रंजन, कमलेश उरांव, राजेश कुमार मेहता, अंगद कुमार सिंह और प्रमोद कुमार महतो शामिल हैं।

वहीं महिला वर्ग की कप्तान महिमा उरांव होंगी। उनके साथ प्रतिमा तिर्की, निक्की कुमारी, पुष्पा मिंज, अनीता तिर्की, असुंता टोप्पो, संजुक्ता एक्का, सरिता भूटकुमारी मुंडा, सुनीता मुंडा, जय श्री कुमारी, पूनम कुमारी, शकुंतला लकड़ा और तारामणि लकड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पारा थ्रो बॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड की सचिव सरिता सिन्हा, संरक्षक जगदीश सिंह जग्गू एवं राधा सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी। वहीं टीम के मैनेजर शैलेंद्र सिन्हा भी खिलाड़ियों के साथ कोयंबटूर गए हैं। 

गत वर्ष भी टीम बनी थी चैंपियन

गौरतलब है कि पिछले वर्ष झारखंड की टीम ने इस प्रतियोगिता में विजेता बनकर राज्य का नाम रोशन किया था। इस बार भी खिलाड़ियों ने विश्वास जताया है कि वे जीतकर लौटेंगे। खिलाड़ियों को विजय कुमार दत्ता, मुख्य संरक्षक पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड सहित कई गणमान्य ने भी शुभकामनाएं दीं और जीत की अग्रिम बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया। झारखंड की टीम के प्रदर्शन को लेकर पूरे राज्यवासियों को बड़ी उम्मीदें हैं।

Related Articles

Leave a Comment