रांची : रांची जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 64,628 (चौंसठ हजार छः सौ अट्ठाईस) लाभुकों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से पेंशन राशि का भुगतान किया गया। इसके लिए लाभुकों के बैंक खाते आधार से लिंक होना अनिवार्य हैं। पेंशन की राशि लाभुकों के आधार से लिंक बैंक खातों में सीधे भेजी गई है, जिससे वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और सुविधाजनक बनी रही।
वृद्धावस्था पेंशन के सबसे ज्यादा लाभुक
इस योजना में सबसे अधिक लाभुक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़े हैं, जिनकी संख्या लगभग 52,653 बताई जा रही है। इन्हें अप्रैल 2025 से मई 2025 तक की अवधि के लिए प्रति माह ₹1,000 की दर से भुगतान किया गया।
विधवा और दिव्यांग पेंशन के भी लाभार्थी रहे शामिल
• इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 11,623 महिला लाभुक हैं।
• दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत 352 लाभुकों को पेंशन दी गई है।
इन दोनों श्रेणियों के लाभुकों को अप्रैल से जून 2025 की अवधि के लिए ₹1,000 रूपए प्रति माह की दर से राशि भेजी गई है।
जिन भी लाभुक के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं, उनको जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि, वे अपने बैंक खातों में आधार सीडिंग की जांच करें यानि बैंक खाता को आधार से लिंक कराएं। इसके लिए वे रांची स्थित प्रखंड, अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संपर्क कर सकते हैं।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना हुआ जरूरी
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभ जारी रखने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनवाना अनिवार्य है।
• 65,142 लाभुकों में से अब तक केवल 13,497 ने DLC बनवाया है।
• शेष लाभुकों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें ताकि पेंशन वितरण में कोई बाधा न आए।
कहां बनवाएं DLC?
• ग्रामीण क्षेत्रों में : पंचायत सचिव या प्रखंड कार्यालय
• शहरी क्षेत्रों में : अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रांची
रांची जिला प्रशासन ने पेंशनधारियों से अपील की है कि वे समय रहते DLC अपडेट करें और आधार लिंकिंग की स्थिति सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लगातार प्राप्त हो सके।
Also Read: XISS NEWS: एक्सआईएसएस ने बिजनेस एनालिटिक्स सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की, जानें क्या होगा फायदा