RANCHI: उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का झारखंड बंद रविवार को आधी रात 12 बजे से शुरू हो गया है। जो सोमवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
पीएलएफआई के केंद्रीय कमिटी के सदस्य अमृत होरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि छह अगस्त को गुमला पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में कमांडर मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया। इस घटना के विरोध में यह बंदी बुलाई गई है। यह भी लिखा है कि इस बंदी का जो भी उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध पीएलएफआई कार्रवाई करेगा। मार्टिन केरकेट्टा 15 लाख का इनामी था।