RANCHI: रांची पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात कांके और बरियातु थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को 21.50 लाख रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर, गांजा और नशीली कफ सीरप की बड़ी खेप मिली है। कांके थाना क्षेत्र में प्रेमनगर मैदान के पास पुलिस ने अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, मुकेश यादव, मुन्ना यादव और चिकू यादव को पकड़ा। इनके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर, एक किलो गांजा, मोबाइल, पैकिंग सामग्री और दो ऑटो वाहन व एक स्कूटी जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कांके में सैयद समीर के घर छापेमारी की गई। जहां से 105 ग्राम ब्राउन शुगर, 1.6 किलो गांजा, 1.81 लाख रुपये नकद, डिजिटल वेट मशीन और अन्य सामान बरामद हुआ। समीर और उसकी पत्नी बेबी परवीन को गिरफ्तार किया गया।
तीसरी कार्रवाई में ओमनगर गांधीनगर निवासी दीपक कुमार के घर से 50 ग्राम ब्राउन शुगर और 60 हजार रुपये मिले। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पटना का राजू कुमार प्रतिबंधित सामग्री रांची सप्लाई करता था। बरियातु क्षेत्र में पुलिस ने नशीली कफ सीरप की तस्करी में दो लोगों को पकड़ा और 20 बोतलें जब्त कीहै।

