Home » Ranchi Police Action : रांची पुलिस ने एक किलो गांजा और 2.71 लाख नकद के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Ranchi Police Action : रांची पुलिस ने एक किलो गांजा और 2.71 लाख नकद के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में छापेमारी कर एक किलो गांजा और 2 लाख 71 हजार रुपये नकद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक (DSP) प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर-दबोचा।

मधुकम रूगढ़ीगड़ा से की गई गिरफ्तारी

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकम रूगढ़ीगड़ा इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक किलोग्राम गांजा बरामद किया। इसके अलावा गांजा की बिक्री से प्राप्त 2 लाख 71 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए।

लम्बे समय से अवैध कारोबार से जुड़े थे आरोपी

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नुतून लिंडा उर्फ मिथुन और अमन जायसवाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अवैध रूप से गांजा की खरीद-फरोख्त में संलिप्त थे। लंबे समय से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।

नेटवर्क से जुड़े लोगों तक पहुंचने की तैयारी

पुलिस ने बरामद गांजा और नकद राशि को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। गांजा की आपूर्ति कहां से की जा रही थी।

नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा अभियान

पुलिस अधिकारियों ने दोहराया कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार और सख्ती के साथ जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

READ ALSO: RANCHI CM NEWS: सीएम से नेता और कई वरीय पदाधिकारियों ने की भेंट, जानें क्या कहा हेमंत सोरेन ने

Related Articles