Home » RANCHI NEWS: रांची में 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने की कार्रवाई

RANCHI NEWS: रांची में 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने की कार्रवाई

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची जिले के 9 सब-इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर अपने कार्यों में लापरवाही बरतने और लंबित मामलों के निपटारे में उदासीनता दिखाने का आरोप है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों और अनुसंधानकर्ताओं को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया था। लेकिन निर्देश के बावजूद कुछ सब-इंस्पेक्टरों ने मामलों में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे केस लंबित रह गए।

पहले किया गया था शोकॉज

इनमें से कई को पहले कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) भी जारी किया गया था। जब उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तब कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा दो अन्य अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। सस्पेंड होने वालों में डोरंडा थाना के संतोष कुमार रजक, खरसीदाग ओपी के नीतीश कुमार, लालपुर के अजय कुमार दास, जगन्नाथपुर के राजकुमार टाना भगत, सुखदेव नगर के सूर्यवंशी उरांव, श्याम बिहारी रजक और अरविंद कुमार त्रिपाठी, बुढ़मू के उमाशंकर सिंह और सदर थाना के अशोक नाथ सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Comment