Home » RANCHI CRIME MEETING: रांची में एक्टिव अपराधियों की प्रोफाइल तैयार, अब ऐसे निपटेगी पुलिस

RANCHI CRIME MEETING: रांची में एक्टिव अपराधियों की प्रोफाइल तैयार, अब ऐसे निपटेगी पुलिस

by Vivek Sharma
क्राइम कंट्रोल मीटिंग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। इस बीच शहर में एक्टिव अपराधियों का विस्तृत प्रोफाइल तैयार कर लिया गया है, जिसमें गैंग के सरगना से लेकर उनके गुर्गों और मददगारों के नाम तक शामिल हैं। यह प्रोफाइल रांची के सभी थानेदारों को सौंप दी गई है, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

इसके आधार पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। मंगलवार को डीआईजी सह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक में राजधानी में सक्रिय आपराधिक गिरोहों की पहचान और उनके प्रोफाइलिंग पर चर्चा की गई। एसएसपी ने बताया कि डीसीबी सेक्शन के सहयोग से यह सूची तैयार की गई है और इसे सभी थानों को मुहैया करा दिया गया है।

अपराधियों पर करें ठोस कार्रवाई

बैठक में थानेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे इस सूची के आधार पर अपराधियों पर ठोस कार्रवाई करें। विशेष रूप से उन अपराधियों पर नजर रखने को कहा गया है जो पहचान छिपाकर या नाम बदलकर अपराध करते हैं। इसके साथ ही, एसएसपी ने उनके मददगारों पर भी नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर एक्शन

क्राइम मीटिंग के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए। शहर में ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करने और ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

READ ALSO: Chaibasa crime : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment