रांची : झारखंड की राजधानी रांची में लोअर बाजार थाना पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शेख अफरोज उर्फ पुटीलाल (सदर थाना क्षेत्र), मो. अशफाक अंसारी (नामकुम थाना क्षेत्र) और आशिफ सिद्धिकी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ चकिया रिवाल्वर, एक पिस्टल, मैगजीन, आठ गोलियां, एक हीरो पैशन बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी
रविवार को लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने जानकारी दी कि एसएसपी को गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद खादगढ़ा टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार और एएसआई भीम सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की। उसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख कांटा टोली चौक से कोकर चौक की ओर तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया और बासुदेव नगर के एक खंडहरनुमा कमरे से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि तीनों की पहले भी कई मामलों में संलिप्तता रही है। इस तरह आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद सामग्री
- आठ चक्रिय रिवाल्वर
- एक पिस्टल
- एक मैगजीन
- आठ गोलियां
- एक हीरो पैशन बाइक (चोरी की)
- एक मोबाइल फोन
पुलिस की कार्रवाई और जांच
लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जांच जारी है। पुलिस टीम आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि उनके अन्य अपराधों और संभावित आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार रांची में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाई जा रही है।