Home » RANCHI CRICKET NEWS: रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

RANCHI CRICKET NEWS: रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में रविवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक पारस राणा, पुलिस अधीक्षक यातायात, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, साथ ही JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और सचिव सौरभ तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

सुरक्षा और यातायात प्राथमिकता

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मैच के दौरान संभावित भारी भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग प्रबंधन, एंट्री-एग्जिट सिस्टम, आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र और मेडिकल सहायता जैसी व्यवस्थाओं की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने को कहा।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों के लिए यादगार हो, बल्कि रांची की छवि एक उत्कृष्ट मेजबान के रूप में और मजबूत हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन JSCA को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

स्टेडियम में भी व्यवस्था दुरुस्त

JSCA अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया और बताया कि स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा से लेकर तकनीकी तैयारियों तक सभी मोर्चों पर काम चल रहा है। सचिव सौरभ तिवारी ने भी स्टेडियम की मौजूदा व्यवस्था और अपेक्षित आवश्यकताओं की जानकारी साझा की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मैच के दौरान सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय तंत्र और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आने वाले दिनों में स्थल निरीक्षण और मॉक ड्रिल भी कराए जाएंगे।


Related Articles

Leave a Comment